नारनौलः पटेल के आदर्शों पर चलकर सशक्त राष्ट्र बनाने का लें संकल्पःअभय सिंह यादव
नारनाैल, 23 नवंबर (हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में रविवार को यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन किया गया। एकता मार्च मेजर सतीश दहिया राजकीय कॉलेज नांगल चौधरी से शुरू होकर लूजोता में सम्पन्न हुई। इस यात्रा में पूर्व मंत्री डॉ अभय स
सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए मुख्य अतिथि एवं पूर्व मंत्री डॉ अभय सिंह यादव।


नारनाैल, 23 नवंबर (हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में रविवार को यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन किया गया। एकता मार्च मेजर सतीश दहिया राजकीय कॉलेज नांगल चौधरी से शुरू होकर लूजोता में सम्पन्न हुई। इस यात्रा में पूर्व मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीसी उदय सिंह, जिला प्रमुख डॉ राकेश कुमार, डीएसपी भारत भूषण सहित सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

डॉ अभय सिंह यादव ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श भारत की एकता, अखंडता और शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण की नींव हैं। उन्होंने कहा कि आज का युवा यदि लौह पुरुष की सोच, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा को अपनाकर आगे बढ़े तो भारत विश्व का सबसे सशक्त और संगठित राष्ट्र बन सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक भारत श्रेष्ठ भारत और फिट इंडिया की पहल में सभी नागरिक अपना योगदान दें

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश अपनी अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने नागरिकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ मंत्र को जीवन में उतारने का आह्वान किया और स्वदेशी अपनाओं मंत्र की शपथ दिलाई ताकि हम सब आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग दे सकें और युवाओं के अपील कि युवा माय भारत पोर्टल पर अपने आप को रजिस्टर करके युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों में हिस्सा लें। उन्होंने मेजर सतीश दहिया राजकीय कॉलेज ग्राउंड में एक पेड़ मां के नाम व एक पेड़ देश के नाम के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए । यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों और ग्रामीण नागरिकों ने भारत माता के जयकारे लगाए और पदयात्रियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। पूरे मार्ग पर देशभक्ति और एकता का जोश देखने को मिला। इस मौके पर बीडीपीओ इशांन शर्मा, यूनिटी मार्च कोऑर्डिनेटर वासुदेव यादव, जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव और मोहित यादव, शहीद मेजर सतीश दहिया कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनिल यादव, बैजनाथ महिला कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अनीता तंवर, नगर पालिका चेयरमेन रमेश सैनी, मार्केट कमेटी चेयरमेन रमाशंकर सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला