Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नारनाैल, 23 नवंबर (हि.स.)। नारनौल में नीरपुर-लहरोदा बाईपास पर टैंपो को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार को पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। वहीं घायल व्यक्ति निजि अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन सगे भाई करीब 30 वर्षीय दीपक, नरेश व नंदू पुराने रेलवे स्टेशन के पास परिवार के साथ रहते हैं। वे शादी ब्याह में स्नेक्स बनाने का काम करते हैं। शनिवार को वे स्नेक्स का काम करके वापस टैंपो में सवार होकर वापस घर आ रहे थे। टैंपो को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दीपक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरे भाई नंदू को हल्की चोटें आई हैं।
हादसे की अववाज सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल भेजा। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नरेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसको गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया गया। उसका निजि अस्पताल में इलाज चल रहा है। दीपक शादीशुदा था तथा उसके छोटे बच्चे हैं। जिनमें एक की लड़के की उम्र करीब छह साल तथा दूसरे की उम्र करीब तीन साल है। ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला