जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य है: सुदीप
खूंटी, 23 नवंबर (हि.स.)। तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप गुड़िया ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरा वर्ष जनता के विश्वास, सहयोग और समर्थन को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि ज
जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य है: सुदीप


खूंटी, 23 नवंबर (हि.स.)। तोरपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप गुड़िया ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरा वर्ष जनता के विश्वास, सहयोग और समर्थन को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की ओर से दिए गए भारी समर्थन ने न सिर्फ उनकी जिम्मेदारी बढ़ाई है, बल्कि तोरपा के विकास को नई दिशा और गति भी प्रदान की है।

विधायक ने स्पष्ट किया कि उनकी प्रतिबद्धता हमेशा से “जनता का विधायक, जनता के लिए विधानसभा में” की भावना पर आधारित रही है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में क्षेत्र की समस्याओं, आवश्यकताओं और विकास से जुड़े मुद्दों को विधानसभा के पटल पर मजबूती के साथ उठाया गया। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा सत्र के दौरान तोरपा की आवाज़ प्रभावी ढंग से गूंजी और सरकार के समक्ष कई महत्वपूर्ण विषयों को उठाकर समाधान का मार्ग तैयार किया गया।

विधायक ने बताया कि कई घोषणाएं और वादे पूर्ण किए जा चुके हैं, जबकि कुछ कार्य प्रगति पर हैं, जिन्हें निर्धारित समय में पूरा करने का प्रयास जारी है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि “अबुआ सरकार” जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में विकास की योजनाओं को और तेज़ी से लागू किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा