बाणगंगा नदी किनारे सूखी घास व झाड़ियाें में भीषण आग
भरतपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में स्थित सूखी घास व झाड़ियाें में अचानक भीषण आग लग गई। आग दोपहर करीब 2 बजे लगी, जो हवा के कारण जंगलों की ओर फैलने लगी। मौके पर पहुंची दमकल ट
आग


भरतपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में स्थित सूखी घास व झाड़ियाें में अचानक भीषण आग लग गई। आग दोपहर करीब 2 बजे लगी, जो हवा के कारण जंगलों की ओर फैलने लगी। मौके पर पहुंची दमकल टीमों और प्रशासन की मुस्तैदी से शाम साढ़े चार बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया, जबकि देर शाम पूरी तरह आग बुझा दी गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल सतर्कता बरती क्योंकि घटनास्थल के समीप से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की कच्चे तेल की पाइपलाइन गुजर रही है। एसडीएम राधेश्याम मीणा ने बताया कि पाइपलाइन मौके से करीब 500 मीटर की दूरी पर है और किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

प्रत्यक्षदर्शी हरवीर चौधरी ने बताया कि वे बाणगंगा नदी के पास चाय की दुकान चलाते हैं। दोपहर के समय उन्होंने नदी के बहाव क्षेत्र में उगे सूखे पेड़, घास और झाड़ियाें में आग की लपटें उठती देखीं। इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई। आग तेजी से फैलती देख आसपास के क्षेत्रों से दमकल विभाग की कुल सात गाड़ियां बुलाई गईं। वहीं खेड़ली मोड़ थाने की पुलिस, उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा तथा वृत्ताधिकारी वीरेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हवा की गति अधिक होने के कारण आग जंगल की दिशा में बढ़ रही थी, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SANJAY KUMAR