माजुली में पारंपरिक सामूहिक मत्स्य-शिकार उत्सव आयोजित
माजुली (असम), 23 नवंबर (हि.स.)। अगहन महीने के पहले रविवार के अवसर पर नदी द्वीप माजुली में परंपरा को जीवित रखते हुए सामूहिक मत्स्य-शिकार उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही द्वीप के विभिन्न जलाशयों के किनारे लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां परंपरागत
माजुली में पारंपरिक सामूहिक मत्स्य-शिकार उत्सव के उल्लास की तस्वीर।


माजुली (असम), 23 नवंबर (हि.स.)। अगहन महीने के पहले रविवार के अवसर पर नदी द्वीप माजुली में परंपरा को जीवित रखते हुए सामूहिक मत्स्य-शिकार उत्सव धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही द्वीप के विभिन्न जलाशयों के किनारे लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां परंपरागत औजारों के साथ सामूहिक रूप से मछली पकड़ने की पुरानी संस्कृति को पुनर्जीवित किया गया।

उत्सव की रौनक सिर्फ स्थानीय लोगों तक सीमित नहीं रही। कई विदेशी पर्यटक भी इस अवसर पर मौजूद रहे और पारंपरिक मत्स्य-शिकार में भाग लेकर स्थानीय संस्कृति का आनंद लिया। पर्यटकों ने माजुली की सामुदायिक परंपराओं और सामूहिक उत्साह को अनूठा और अविस्मरणीय अनुभव बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश