सोनीपत मुठभेड़ में पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी ढेर
सोनीपत में रविवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पिता-पुत्र की हत्या में नामजद मुख्य आरोपी शुभम घायल हो गया, बाद में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि हत्या मामले में वांछित शुभम कुंडली-मानेसर मार्ग पर अपने साथ
सोनीपत पुलिस आयुक्त ममता सिंह मुठभेड़  की जानकारी देते हुए


सोनीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत में रविवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में

पिता-पुत्र की हत्या में नामजद मुख्य आरोपी शुभम घायल हो गया, बाद में उपचार के दौरान

उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि हत्या मामले में वांछित शुभम कुंडली-मानेसर

मार्ग पर अपने साथी के साथ मौजूद है। टीम के पहुंचते ही दोनों बदमाशों ने पुलिस पर

गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। इसमें शुभम को पेट, छाती

और पैर में छह गोलियां लगीं, जबकि उसका साथी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।

घायल शुभम को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर

हालत में खानपुर पीजीआई भेजा गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शुभम करनाल जिले

के छापर गांव का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार उस पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में

लूट, हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज थे। मौके से दो देशी कट्टे, जिंदा

कारतूस और एक बैग बरामद हुए हैं।

पिता-पुत्र हत्याकांड 24 अक्टूबर को हुआ था। दीपालपुर निवासी

धर्मवीर अपने बेटे मोहित के साथ बाइक पर खरखौदा जा रहे थे। कलां रोड बाईपास पर दो हमलावर

गाड़ी में आए और बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। दोनों के गिरते ही बदमाशों ने लगभग

दस से पंद्रह राउंड गोलियां चलाईं, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके

बाद हमलावरों की गाड़ी रेलिंग से टकरा गई तो वह वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण की बाइक

छीनकर फरार हो गए।

पुलिस जांच में सामने आया था कि मोहित पर वर्ष 2020 में एक

युवक की हत्या का मामला दर्ज था और उसी रंजिश में उसकी और उसके पिता की हत्या की गई।

कुछ समय पूर्व मोहित पर जानलेवा हमला भी हुआ था, जिसमें तीन युवकों की गिरफ्तारी हुई

थी। पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने कहा कि मुठभेड़ में एक आरोपी के

ढेर होने से हत्या कांड की कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश

में लगातार दबिश दे रही है और अपराध रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना