सीसीटीएनएस रैंकिंग में महोबा जिले ने लगातार 6 वीं बार मारी बाजी
महोबा, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले ने एक बार फिर सीसीटीएनएस रैंकिंग में बाजी मारी है। अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) के तहत बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मुख्यालय तकनीकी सेवाएं उप्र ने अक्टूबर 2025 के आंकड़े जा
प्रणाम पत्र कंप्यूटर ऑपरेटर


प्रमाण पत्र


प्रणाम पत्र


कंप्यूटर ऑपरेटर


अपर एसपी वंदना सिंह


एसपी प्रबल प्रताप सिंह


महोबा, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले ने एक बार फिर सीसीटीएनएस रैंकिंग में बाजी मारी है। अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) के तहत बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मुख्यालय तकनीकी सेवाएं उप्र ने अक्टूबर 2025 के आंकड़े जारी किए हैं,जिसमें प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में महाेबा पुलिस ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले को छठवीं बार पहला स्थान हासिल हुआ है। सीसीटीएनएस एक एकीकृत आनलाइन प्रणाली है, जिसके माध्यम से किसी भी अपराध से संबंधित रिपोर्ट, विवेचना की अद्यतन स्थिति, आरोपितों की गिरफ्तारी, केस डायरी से लेकर चालान प्रस्तुत होने तक की सभी आवश्यक कार्रवाई आनलाइन दर्ज की जाती है।

अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं, उत्तर प्रदेश नवीन अरोरा ने पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह व सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट के कोआर्डिनेटर कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-बी रहमान रशीद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।

मुख्यालय लखनऊ ने टीमवर्क, उत्तरदायित्व व विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इसी मनोयोग एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की गई है। रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि यह पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी