सोनीपत: 200 मीटर में राज्य चैंपियन बनी दीक्षा को विधायक ने किया सम्मानित
हरियाणा राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में पुगथला गांव की बेटी दीक्षा ने 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। दीक्षा बजाना कलां गांव स्थित समाज कल्याण स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती है। उसकी उपलब्धि पर स्थानीय लोगों व परिजनों में ख
सोनीपत राज्य चैंपियन दीक्षा को सम्मानित  करते विधायक देवेंद्र कादियान।


सोनीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हुई हरियाणा राज्य

स्तरीय खेल स्पर्धा में पुगथला गांव की बेटी दीक्षा ने 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान

हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। दीक्षा बजाना कलां गांव स्थित समाज कल्याण स्कूल

में चौथी कक्षा में पढ़ती है। उसकी उपलब्धि पर स्थानीय लोगों व परिजनों में खुशी की

लहर है।

रविवार को विधायक देवेंद्र कादियान ने दीक्षा को सम्मानित

कर उसका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने दीक्षा को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट किया। विधायक

कादियान ने कहा कि दीक्षा ने पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी शानदार प्रतिभा दिखाई है।

उन्होंने कहा कि उसकी उपलब्धि न सिर्फ उसके परिवार के लिए गौरव है, बल्कि सभी बेटियों

के लिए प्रेरणा है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए

लगातार प्रयासरत है। दीक्षा के कोच और स्कूल प्रबंधन ने भी उसकी मेहनत और लगन की सराहना

की।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना