Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर स्थित नाहरगढ़ जैविक उद्यान में रविवार का दिन रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। सुहावने मौसम और अवकाश के संगम ने पर्यटकों को बड़े पैमाने पर प्रकृति के करीब खींचा, जिसके परिणामस्वरूप कुल 2,068 पर्यटकों ने उद्यान का भ्रमण कर वन्यजीवों का नजदीक से अवलोकन किया। उद्यान में सुबह से ही दर्शकों की आवाजाही बढ़ती रही और पूरा परिसर जीवंत माहौल से गुलजार रहा।
सहायक वन संरक्षक देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस रविवार लायन सफारी सबसे बड़ा आकर्षण बनी रही। कुल 432 पर्यटकों ने सफारी में भाग लेकर एशियाटिक लायन को बेहद करीब से देखने का रोमांचक अनुभव लिया। शेरों की चंचल हरकतें, साहसिक अभिव्यक्ति और जंगल का प्राकृतिक वातावरण पर्यटकों के लिए अविस्मरणीय रहा।
इसके अलावा व्हाइट टाइगर भी पर्यटकों की उत्सुकता का केन्द्र बना रहा। कई परिवार, स्कूल समूह और पर्यटक विशेष रूप से टाइगर देखने पहुंचे और उसके स्वभाव तथा गतिविधियों में गहरी रुचि दिखाई। शहर के मध्य में हरियाली, शांत वातावरण और वन्यजीवों का यह अनूठा संगम पर्यटकों के लिए एक परफेक्ट वीकेंड आउटिंग साबित हुआ।
मुख्य वन संरक्षक डॉ. टी. मोहनराज के निर्देशन में उद्यान में सुरक्षा, साफ-सफाई, गाइडेंस, मार्गदर्शन और अन्य सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है। पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लायन सफारी गेट एवं बस ड्राइवरों को वायरलेस सेट उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि सफारी संचालन और संचार व्यवस्था अधिक प्रभावी रहें।
रविवार को डीसीएफ विजयपाल सिंह और एसीएफ देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने उद्यान का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। पर्यटकों की सुरक्षा, वाहन व्यवस्था और सफारी संचालन में राजाराम मीणा, सोनू मीणा, कैलाश, सहायक वनपाल हंसा देवी, सरिता चौधरी, उमेश वशिष्ठ, निर्मला देवी और भंवर सिंह की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने पूरे दिन सुचारू रूप से सेवाएं प्रदान कीं।
नाहरगढ़ जैविक उद्यान इन दिनों जयपुरवासियों और बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए प्राकृतिक सौन्दर्य, रोमांच और ज्ञानवर्धक अनुभव का प्रमुख केन्द्र बनता जा रहा है। आने वाले दिनों में पर्यटन सीजन के बढ़ने के साथ यहां पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होने की संभावनाएं हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश