आजाद नगर में वकार अनवर के घर देर रात हुई चोरी,जांच में जुटी पुलिस
पूर्वी सिंहभूम, 23 नवंबर (हि.स.)। आजाद नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई, जिसमें बागान शाही रोड नंबर 7, क्रॉस रोड नंबर 3 में रहने वाले वकार अनवर के घर से करीब चार लाख रुपये के सोने के आभूषण गायब हो गए। घटना के समय पर
टूटा आलमीरा


पूर्वी सिंहभूम, 23 नवंबर (हि.स.)। आजाद नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई, जिसमें बागान शाही रोड नंबर 7, क्रॉस रोड नंबर 3 में रहने वाले वकार अनवर के घर से करीब चार लाख रुपये के सोने के आभूषण गायब हो गए। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे, बावजूद इसके किसी को भी चोरी का आभास तक नहीं हुआ।

रविवार सुबह जब परिजन उठे, तो सबसे पहले मेन गेट का ताला खुला हुआ नजर आया। डाइनिंग टेबल पर घर की चाबी पड़ी थी, जबकि रात में इसे घर के भीतर सुरक्षित स्थान पर रखा गया था। घर के अंदर प्रवेश करते ही अलमारी का सामान अस्त-व्यस्त मिला। जांच करने पर पता चला कि चोर एक सोने का नेकलेस, दो ईयररिंग्स और एक अंगूठी लेकर फरार हो गए हैं। गहनों का खाली डिब्बा घर के आंगन में फेंका मिला।

सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर की बारीकी से जांच शुरू की। पुलिस ने मेन गेट, आंगन और अलमारी के आसपास से फिंगरप्रिंट सहित अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

वकार अनवर ने बताया कि परिवार इस घटना से बेहद सदमे में है और सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई कर आरोपितों को पकड़ने और गहनों की बरामदगी की उम्मीद जताई है। फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर त्वरित जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक