Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 23 नवंबर (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 दिसंबर को धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 मुकाबले से पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने खनियारा स्थित प्राचीन इंद्रुनाग मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की।
रविवार को आयोजित इस पूजा में हवन और कन्या पूजन किया गया। पदाधिकारियों ने 14 दिसंबर को मौसम साफ रहने की कामना की, ताकि मैच बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया।
स्थानीय मान्यताओं के अनुसार इंद्रुनाग को बारिश का देवता माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि उनके आशीर्वाद से बड़े आयोजनों के दौरान मौसम अनुकूल रहता है। इसी आस्था के चलते एचपीसीए हर बड़े मैच से पहले इंद्रुनाग मंदिर में पूजा करती है।
शनिवार को हुए इस कार्यक्रम में एचपीसीए सचिव अवनीश परमार सहित एसोसिएशन के कई अधिकारी, स्थानीय लोग और क्रिकेट प्रेमी शामिल हुए। मंदिर परिसर में हुए हवन में इंद्रुनाग देवता से 14 दिसंबर को साफ मौसम और मैच के सफल संचालन की प्रार्थना की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया