मैक्लोडगंज में भालू के हमले से प्रवासी घायल
धर्मशाला, 23 नवंबर (हि.स.)। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में एक जंगली भालू ने प्रवासी व्यक्ति के सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में डर का माहौल है। वन विभाग ने आम जनता से एहतियात बरतने की सलाह दी है, क्योंकि भालू फिर से हमला करके कि
मैक्लोडगंज में भालू के हमले से प्रवासी घायल


धर्मशाला, 23 नवंबर (हि.स.)।

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में एक जंगली भालू ने प्रवासी व्यक्ति के सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में डर का माहौल है। वन विभाग ने आम जनता से एहतियात बरतने की सलाह दी है, क्योंकि भालू फिर से हमला करके किसी को भी अपना शिकार बना सकता है।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह साढ़े छह बजे स्वर्ग आश्रम मैक्लोडगंज के पास भालू ने बिहार से संबंधित एक श्रमिक पर हमला कर दिया, जिससे श्रमिक के सिर पर गहरी चोट आई है। लोगों का कहना है कि जंगल के ऊपरी क्षेत्र में रहने वाले जंगली जानवर सर्दियों में निचले क्षेत्रों की ओर रुख करते हैं, ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं आम लोगों ने वन्य प्राणी विभाग से इसे पकड़ कर दूसरी जगह छोड़ने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया