Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 23 नवंबर (हि.स.)। विधान सभा उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बात उन्होंने आज रविवार को स्वास्थ्य विभाग और हेल्थ एंड यूथ स्पोर्ट्स अकैडमी रैत द्वारा चम्बी मैदान में आयोजित एंटी-चिट्टा जागरूकता रैली को संबोधित करने के उपरांत कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में नशे के विरुद्ध शिमला के रिज मैदान से आरंभ की गई निर्णायक और ऐतिहासिक मुहिम भविष्य की सुरक्षा की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह स्पष्ट संदेश है कि नशा बेचने वाले और नशा फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि चिट्टा जैसी घातक नशा सामग्री युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रही है और इसके खिलाफ सामूहिक लड़ाई ही एकमात्र समाधान है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रहे हैं, लेकिन वास्तविक सफलता तभी मिलेगी जब समाज भी पूरी जिम्मेदारी के साथ इस लड़ाई में साथ खड़ा हो।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया