विपिन सिंह परमार ने वीर पायलट नमांश स्याल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
धर्मशाला, 23 नवंबर (हि.स.)। नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पटियालकड़ निवासी और भारतीय वायुसेना के वीर पायलट नमांश स्याल, जो दुबई एयर शो के दौरान तेजस विमान हादसे में शहीद हो गए थे, को हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व वि
भाजपा नेता विपिन परमार श्रद्धांजलि देते हुए।


धर्मशाला, 23 नवंबर (हि.स.)। नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पटियालकड़ निवासी और भारतीय वायुसेना के वीर पायलट नमांश स्याल, जो दुबई एयर शो के दौरान तेजस विमान हादसे में शहीद हो गए थे, को हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक विपिन सिंह परमार ने उनके पैतृक आवास पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

परमार ने शहीद पायलट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश ने एक साहसी, कर्तव्यनिष्ठ और राष्ट्रभक्त योद्धा को खो दिया है। नमांश स्याल का साहस, अनुशासन और मातृभूमि के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। क्षेत्र में शहीद पायलट नमांश स्याल के निधन से गहरा शोक व्याप्त है और लोगों ने उनके बलिदान को राष्ट्र के लिए अतुलनीय बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया