ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत, मोटरसाइकिल चालक घायल
प्रयागराज, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित कीडगंज थाना क्षेत्र में बांगड़ धर्मशाला के समीप नया यमुना पुल पर शनिवार रात ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। सूचना पर प
प्रयागराज के कीडगंज थाने की फोटो


प्रयागराज, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित कीडगंज थाना क्षेत्र में बांगड़ धर्मशाला के समीप नया यमुना पुल पर शनिवार रात ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के सुदीप सिन्हा (54) शनिवार रात झूंसी में एक शादी समारोह से अपने दोस्त राजकुमार के साथ मोटरसाइकिल से घर के लिए वापस लौट रहे थे। उसी समय रास्ते में कीडगंज थाना क्षेत्र बांगड़ धर्मशाला के पास एक ट्रक की टक्कर लगने से सुदीप सिन्हा की मौत हो गई। उनका साथी राजकुमार घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। हादसे की सूचना परिवार को दी। खबर मिलते ही परिजन भी पहुंचे। हादसे के संबंध में पत्रकार राजेश सरकार ने बताया कि सुदीप सिन्हा मेरा भांजा है। सुदीप के इकलौते बेटे मिहिर सिन्हा की तरफ से कीडगंज थाने में दुर्घटना की प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल