चोरों ने घर का ताला तोड़कर उड़ाई ज्वेलरी, एफआईआर
शिमला, 23 नवंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत फागली क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है। इसमें एक वृद्ध महिला के घर से सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए। शिकायतकर्ता 67 वर्षीय बिमला देवी ने पुलिस को बताया कि वह 16 नवंब
Fir


शिमला, 23 नवंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत फागली क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है। इसमें एक वृद्ध महिला के घर से सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए।

शिकायतकर्ता 67 वर्षीय बिमला देवी ने पुलिस को बताया कि वह 16 नवंबर को जरूरी काम से हरियाणा के यमुनानगर गई थीं। 21 नवंबर को उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर की खिड़की टूटी हुई है। 22 नवंबर को जब वह घर लौटीं तो पाया कि घर का सामान बिखरा है और सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो चुके हैं। बालूगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा