पृथ्वीराज नगर में जेडीए ने सरकारी पार्क की जमीन को करवाया अतिक्रमण मुक्त
जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को महारानी फार्म के नजदीक पृथ्वीराज नगर में पार्क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया। उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-5 में स्थित महारानी फार्म के पास पृथ्वीराज नगर म
जेडीए


जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को महारानी फार्म के नजदीक पृथ्वीराज नगर में पार्क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-5 में स्थित महारानी फार्म के पास पृथ्वीराज नगर में पार्क की सरकारी भूमि पर बनाए गए 02 टीनशेेडनुमा कमरे, चार पक्के कमरे, बेसमेन्ट सहित ग्राउण्ड फ्लोर पर मकान, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। कार्रवाई से पूर्व जेडीए ने अतिक्रमणकर्ता को धारा 72 जेडीए एक्ट तहत नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया गया था। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस पर जेडीए दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश