Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। सांगानेर एलीवेटेड रोड के निर्माण के दौरान आमजन को जाम से बचाने के लिए जेडीए ने एक सेक्टर रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह सेक्टर रोड करीब 120 फीट चौड़ी बनेगी। जेडीए ने फिलहाल इस रोड पर खाली पड़ी जगहों पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस सड़क के निर्माण पर करीब 8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
सांगानेर में मालपुरागेट पुलिया तक एलीवेटेड सड़क का निर्माण किया जाना है। एलीवेटेड निर्माण के चलते इस पर यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। सांगानेर एलीवेटेड रोड के निर्माण से पहले डिग्गी मालपुरा जाने वाले यातायात के लिए जेडीए ने समानान्तर रोड का काम शुरू कर दिया है। इस रोड के निर्माण में करीब 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाने है। शुरूआती दौर में 8 करोड़ वर्क ऑर्डर जारी किया गया है। डिग्गी मालपुरा से न्यू सांगानेर रोड रेलवे लाइन के समानान्तर सेक्टर सड़क बनाने के दौरान करीब 100 निर्माण हटाए जाने है। ये निर्माण सड़क की चौड़ाई में व्यवधान बन रहे है। हालांकि यह सेक्टर रोड पूर्व में 200 फीट प्रस्तावित थी। प्रभावितों के विरोध को देखते हुए जेडीए की बैठक में इसकी चौड़ाई घटाकर 120 कर दी गई। यह सड़क करीब साढ़े तीन किलोमीटर लम्बी है।
जोन-8 डीसी ने जारी किए मालिकों को नोटिस
फागी से कल्याणपुरा आरओबी के बीच सड़क की चौड़ाई 120 होने से करीब 100 मकान-दुकान प्रभावित हो रहे है। इन्हें हटाने के लिए जोन-8 के उपायुक्त ने प्रभावित को नोटिस जारी कर निर्माण हटाने को कहा है। तय समय के बाद जेडीए इन निर्माणों को हटाने की कार्रवाई करेगा। जोन-8 में 67 सेक्टर सड़कें, बड़ी संख्या में मिसिंग लिंक सांगानेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जेडीए के जोन-8 में 67 सेक्टर सड़कें है। यह सड़कें 80, 100, 120, 160 और 200 फीट की है। इनमें करीब 2 दर्जन से अधिक सड़कों पर मिसिंग लिंक है। हालांकि जेडीए इन मिसिंग लिंक की सड़कों पर काम करने में जुटा है। कुछ सड़कें के व्यवधान हटा दिए गए तो कुछ से हटाने की प्रक्रिया चल रही है। सड़कों से मिसिंग लिंक हटने से आमजन यातायात जाम के साथ लम्बी दूरी के चक्कर से बच जाएंगे।
रेलवे की जमीन का भी किया जाना है अधिग्रहण
कल्याणपुरा फाटक से रामपुरा फाटक के बीच इस सेक्टर रोड पर 100 अतिक्रमण हटाए जाने है तो वहीं रामपुरा फाटक से डिग्गी रोड तक करीब 1.5 किमी एरिए में सड़क निर्माण के लिए रेलवे की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। रेलवे प्रशासन और जेडीए के बीच जमीन को लेकर वार्ता का दौर जारी है। सड़क निर्माण के लिए जेडीए रेलवे से करीब 12 बीघा जमीन लेगा। तब जाकर इस सड़क का निर्माण पूरा हो पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश