औरेया में पुलिस ने चलाया जनजागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक से दी गई जानकारी
औरैया, 23 नवम्बर (हि. स.)। औरेया जिले में आज मुख्यालय लखनऊ से आई विशेष टीमों ने प्रमुख स्थानों पर LG गार्डन, दिबियापुर बायपास रोड, औरैया/ककोर चौराहा तथा दिबियापुर/फफूंद चौराहा पर एलईडी वैन के माध्यम से यूपी-112 की आकस्मिक एवं आपात सेवाओं का प्र
फोटो


औरैया, 23 नवम्बर (हि. स.)। औरेया जिले में आज मुख्यालय लखनऊ से आई विशेष टीमों ने प्रमुख स्थानों पर LG गार्डन, दिबियापुर बायपास रोड, औरैया/ककोर चौराहा तथा दिबियापुर/फफूंद चौराहा पर एलईडी वैन के माध्यम से यूपी-112 की आकस्मिक एवं आपात सेवाओं का प्रदर्शन कर लाेगाें काे जागरुक किया । साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों को सुरक्षा जागरूकता, त्वरित पुलिस सहायता, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव तथा आपातकालीन परिस्थितियों में यूपी-112 की भूमिका के बारे में सरल एवं प्रभावी तरीके से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान टीमों ने बताया कि यूपी-112 राज्य की सबसे तेज रेस्पांस फोर्स है, जो संकट की घड़ी में कुछ ही मिनटों में सहायता उपलब्ध कराती है। लोगों को सलाह दी गई कि किसी भी आपात स्थिति, दुर्घटना, विवाद, महिला सुरक्षा, आगजनी या चिकित्सकीय मदद जैसी परिस्थितियों में तुरंत 112 नंबर पर कॉल करें।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार