Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति बेहद गंभीर होती जा रही है। बीते एक वर्ष में 160 सड़क हादसों में 158 लोगों की मौत ने जिले को भयाक्रांत कर दिया है। लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के चलते श्मशान और कब्रिस्तान में बढ़ी गतिविधियां यहां सड़क सुरक्षा की वास्तविक स्थिति को उजागर करती हैं।
मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि केवल मुआवजा देने भर से समस्या का समाधान नहीं होगा। उन्होंने परिवहन विभाग पर मनमाने तरीके से समय-सारणी बनाने, बिना सर्वेक्षण के परमिट जारी करने और बस मालिकों के बीच खतरनाक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
उप प्रमुख के अनुसार अनियंत्रित बस समय-सारणी के कारण संचालकों में तेज गति से यात्रियों को उठाने की होड़ लग जाती है, जिसके परिणामस्वरूप हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति करोड़ों रुपये खर्च होने की बात करती है, जबकि परिवहन विभाग बिना सुरक्षा मानकों की समीक्षा किए परमिट जारी कर रहा है।
उन्होंने मांग की कि सभी परमिटों और समय-सारणियों की तुरंत समीक्षा की जाए, प्रत्येक मार्ग का भौतिक सर्वे हो और दुर्घटना प्रभावित रूटों पर बसों की संख्या नियंत्रित की जाए।
अंत में उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार को राजस्व से पहले जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा