सिरसा: ट्रैक्टर पर पंजीकरण फीस बढ़ाने पर भडक़ी इनेलो
इनेलो जिलाध्यक्ष जस्सा बोले, निर्णय वापस ले सरकार, आंदोलन की दी चेतावनी
मीडिया से रूबरू होते इनेलो जिला प्रधान जसबीर जस्सा।


सिरसा, 23 नवंबर (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)के जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने भाजपा द्वारा किसानों की रीढ माने जाने वाले ट्रैक्टर के पंजीकरण फीस में बढ़ौतरी की सख्त आलोचना करते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। इनेलो जिलाध्यक्ष जसबीर जस्सा रविवार को सिरसा में पार्टी कार्यालय में मीडिया से रूबरू हो रहे थे।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में सत्तासीन होने वाली भाजपा ने किसानों की बेहतरी के लिए सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने व स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफारिशों को लागू करने का वायदा किया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया। वायदा पूरा करना तो दूर बल्कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल द्वारा जिस टै्रक्टर को गड्डा घोषित किया था, कांग्रेस ने सबसे पहले उस पर पंजीकरण फीस एक हजार रुपए की थी, जिसे अब भाजपा ने बढ़ाकर दस गुणा तक कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि ट्रैक्टर का प्रयोग व्यवसायिक प्रयोग के लिए किया जाता तो पंजीकरण फीस बढ़ौतरी पर कोई दिक्कत नहीं थी मगर किसानों के खेतों में कार्य करने वाले ट्रैक्टर की पंजीकरण फीस बढ़ाने पूरी तरह से किसानों के साथ अन्याय है।

इनेलो जिलाध्यक्ष जस्सा ने कहा कि कभी भाजपा सरकार ने रानियां व जीवननगर को डार्क जोन बताया था मगर बाद में वहां बिजली लोड बढ़ाने की स्वीकृति दे दी जो फिलहाल कागजों में ही है। फिलहाल जिलेभर में करीब पांच हजार ट्रांसफार्मर लगाए जाने की किल्लत है। किसानों को अभी तक भी पर्याप्त मात्रा में डीएपी व खाद उपलब्ध न होने पर जसवीर सिंह जस्सा ने मौजूदा भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि गेहूं की बिजाई निकलती जा रही है और कृषि संसाधन पूरे नहीं हो रहे। उन्होंने कहा कि नरमे की फसल भी एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही।

इनेलो जिलाध्यक्ष ने भाजपा को चेताया कि यदि ट्रैक्टर पंजीकरण फीस को शीघ्र वापस न लिया गया तो इनेलो सड$कों पर उतरकर भाजपा को ऐसा करने के लिए बाध्य करेंगे। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी महेंद्र बाना, रानियां हलकाध्यक्ष हरमीत सिंह पंडोरीवाला, ऐलनाबाद हलकाध्यक्ष होशियार सिंह खोड़ भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma