सीकर में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की
सीकर, 23 नवम्बर (हि.स.)। सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र के बेरी गांव में एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि खून से लथपथ महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घट
हत्या फाइल फोटो।


सीकर, 23 नवम्बर (हि.स.)। सीकर जिले के दादिया थाना क्षेत्र के बेरी गांव में एक पति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि खून से लथपथ महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के समय घर में केवल पति-पत्नी ही मौजूद थे।

पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को बेरी गांव निवासी अमर सिंह (56) और उसकी पत्नी धाप कंवर (50) अकेले घर पर थे। दंपती के तीन बच्चे—जितेंद्र सिंह (30), लक्ष्मी (26) और करण सिंह (23) रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे। जब देर शाम छोटे बेटे करण सिंह घर लौटा तो उसने कमरे में मां को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। करण सिंह के अनुसार घटना के समय भी उसका पिता नशे की हालत में था और पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा सामने आया है।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि सूचना मिलते ही दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल सेा साक्ष्य एकत्र किए। महिला के शव को एसके हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

एसआई आशुतोष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने महिला के सिर पर 6 से 7 वार किए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल