Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सोनीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। गन्नौर के गांव शाहपुर तगा स्थित 108 मोहनदास गौशाला में रविवार काे लगी
भीषण आग से बड़ा नुकसान हुआ। गौशाला परिसर में संग्रहित लगभग 300 एकड़ पराली और बड़ी मात्रा
में तूड़ा जलकर राख हो गया। युवा भाजपा नेता और हरियाणा त्यागी समाज के प्रदेश अध्यक्ष
पुनीत राई मौके पर पहुंचे। उन्होंने गौशाला प्रबंधन से पूरी जानकारी ली और
नुकसान का विस्तृत निरीक्षण किया।
गौशाला में हुए भारी नुकसान को देखते हुए पुनीत राई ने समाज
सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अपने निजी कोष से 2 लाख 51 हजार रुपये
की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गौशालाएं हमारी संस्कृति और परंपरा
का प्रतीक हैं, इसलिए इस संकट में सभी को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने प्रशासन
से यह भी आग्रह किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा प्रबंध मजबूत
किए जाएं। गौशाला प्रबंधन और ग्रामीणों ने पुनीत राई का आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना