Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-यातायात पुलिस ने दूसरा चरण सफलतापूर्वक लागू
गुरुग्राम, 23 नवंबर (हि.स.)। शंकर चौक पर लगातार बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए यातायात पुलिस ने एक महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम उठाया। इस नई और सुव्यवस्थित व्यवस्था से शंकर चौक पर लगने वाले वाहनों के भारी जाम में उल्लेखनीय कमी आने की अपेक्षा है, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी।
स्थानीय यातायात पुलिस ने पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के दिशा-निर्देशन में जयपुर से दिल्ली की ओर आने वाले यातायात को सुगम बनाने के लिए, शंकर चौक फ्लाईओवर से ठीक पहले स्थित एनएच-48 के अस्थाई रूप से बंद कट को अब आधिकारिक तौर पर खोल दिया गया है। इस यातायात योजना का ट्रायल प्रथम चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। जिसमें यातायात प्रवाह की निगरानी और मूल्यांकन किया गया। दूसरे चरण के ट्रायल में शंकर चौक के पास स्थित अंडरपास को भी खोला गया है। इस व्यवस्था के तहत कट से निकलने वाले वाहनों को सीधे एनएच-48 एंट्री से दिल्ली की ओर जाने की सुविधा प्रदान की गई है।
उद्देश्य एवं भविष्य की योजनाएं
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने कहा कि यातायात पुलिस गुरुग्राम का लक्ष्य इस कदम के माध्यम से शंकर चौक पर यातायात प्रवाह में व्यापक सुधार लाना और आम जनता को सुचारू, तेज और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराना है। यातायात पुलिस इस दिशा में लगातार और कड़ी निगरानी बनाए रखेगी। आवश्यकतानुसार शहर के अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर भी समायोजन कर यातायात संचालन को और अधिक आसान एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर