गुरुग्राम: इंजीनियरिंग में दाखिला दिलाने का लोभ देकर 13.50 लाख रुपये ठगे
-तीन शातिर ठगों ने उत्तर प्रदेश के व्यक्ति से की यह ठगी गुरुग्राम, 23 नवंबर (हि.स.)। इंजीनियरिंग में दाखिला दिलाने का लोभ देकर 13.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। उत्तर प्रदेश के व्यक्ति से तीन शातिर ठगों ने यह ठगी की। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने र
सेक्टर-56 पुलिस थाना।


-तीन शातिर ठगों ने उत्तर प्रदेश के व्यक्ति से की यह ठगी

गुरुग्राम, 23 नवंबर (हि.स.)। इंजीनियरिंग में दाखिला दिलाने का लोभ देकर 13.50 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। उत्तर प्रदेश के व्यक्ति से तीन शातिर ठगों ने यह ठगी की। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-56 में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी विजय शंकर गिरी ने बताया कि उनके बेटे की दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में इंजीनियरिंग काउंसलिंग चल रही थी। इसी बीच उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आयी। फोन करने वाले ने बताया कि रैंक कम होने के कारण उनके बेटे को डीटीयू के कंप्यूटर साइंस में सीधे दाखिला नहीं मिल पाएगा। ठगों ने उसे झांसे में लेकर कहा कि उनका एक दोस्त डीटीयू में प्रोफेसर है। वह डोनेशन कोटा में दाखिल करवा देगा। इसके लिए 18 लाख रुपए लगेंगे। विजय शंकर गिरी को बेटे के दाखिले की उम्मीद जगी तो उन्होंने हामी भर दी। ठगों ने उन्हें बातचीत के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-56 स्थित गोल्फ कोर्स रोड पर एक कार्यालय का पता भेजा। वहां पर उनकी तीन युवकों से बातचीत हुई। आखिरकार 15 लाख रुपये में दाखिले की डील फाइनल हुई।

धोखाधड़ी के लिए रकम को आरोपियों ने किश्तों में ऑनलाइन और नकद दोनों माध्यमों से ली। आरोपियों ने पीडि़त से कई बार में खाते और नकदी 13.50 लाख रुपए हासिल की। दाखिले की समय सीमा बीत जाने के बाद भी विजय शंकर गिरी के बेटे का दाखिला नहीं हुआ। जब आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनके फोन बंद मिले। जहां उनसे मुलाकात हुई थी वह कार्यालय भी खाली था। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर