Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-कार्यक्रम के 9वें संस्करण का किया गया भव्य आयोजन
गुरुग्राम, 23 नवंबर (हि.स.)। ख्याल अपने बुजुर्गों का (केएबी2025) कार्यक्रम का भव्य आयोजन दक्ष फाउंडेशन की ओर से यहां सेंट एंजेल्स ग्लोबल स्कूल, सेक्टर 70 में किया गया। यह कार्यक्रम जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, सेंट एंजेल्स ग्लोबल स्कूल एवं हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस के सांझा सहयोग व प्रयासों से हुआ। स्कूल निदेशक हेजल भारद्वाज ने कार्यक्रम को विद्यालय में आयोजित करने पर आभार जताया।कार्यक्रम में प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष दीपक मैनी, मानेसर इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान राकेश गुप्ता, रेवेन प्रोमोलिंक्स प्रा. लि. के चेयरमैन विनय गुप्ता, गुरुग्राम जिला रेड क्रॉस सोसाइटी विकास कुमार व जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दक्ष फाउंडेशन परिवार एवं सहयोगी संस्थानों से एयर वाइस मार्शल एल. एन. शर्मा, ब्रिगेडियर ए. एन. माथुर, विंग कमांडर एच. सी. मान, मनीष कुमार, प्रो. राजकुमार वर्मा, डॉ. अजय गर्ग, सुरेन्द्र सिंह, एस. पी. अग्रवाल, ख्याति आर्य स्कूल प्रमुख, सेंट एंजेल्स ग्लोबल स्कूल सेक्टर-45, प्रीति एस. चंद्रा, हेज़ल भारद्वाज निदेशक - सेंट एंजेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी से जतिन जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन अपर्णा सेन गुप्ता ने किया। आर्टेमिस हॉस्पिटल के सहयोग से बुजुर्गों, अभिभावकों एवं बच्चों के लिए व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। बुजुर्गों और बच्चों के बीच संवाद एवं समन्वय बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें अलग-अलग कक्षाओं के छात्रों ने अपने अभिभावकों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी कलरिंग प्रतियोगिता, कक्षा 3 से 5 ड्रॉइंग प्रतियोगिता, कक्षा 6 से 8 स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता, कक्षा 9 से 10 पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, कक्षा 11 व 12 पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिथियों ने इस कार्यक्रम की खुले मन से प्रशंसा की। इसे संस्कृति व संस्कारों का समावेश बताया। डॉ. अजय गर्ग ने उपस्थित जनसमूह को माता-पिता भरण पोषण अधिनियम, 2007 की विस्तृत जानकारी दी। गुरुग्राम पुलिस के साइबर पुलिस स्टेशन (साउथ) से सब-इंस्पेक्टर दीपक ने बच्चों और अभिभावकों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपाय बताए।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर