Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। नौवें सिख गुरु, श्रीगुरु तेग बहादुर साहेब के 350वें शहीदी वर्ष के उपलक्ष्य में अखण्ड पाठ साहिब का आयोजन आज भी जारी रहा। इसका समापन सोमवार को होगा। पाठ का आयोजन सिंधी कॉलोनी पार्क स्थित गुरुद्वारा साहिब में किया जा रहा है।
गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर के प्रधान सरदार जितेन्द्र सिंह बत्रा ने बताया कि शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा एवं संपूर्ण गुरु नानक नाम लेवा संगत की ओर से 25 नवंबर को विविध धार्मिक, सामाजिक और सेवा कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार दर्शन सिंह लोटे एवं सचिव कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक और मेडिकल कैम्प सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सहयोग से आयुर्वेद, होम्योपैथी चिकित्सा की निशुल्क सेवाएं एवं दवाइयां उपलब्ध होंगी। जोधपुर सीएमएचओ कार्यालय की ओर से संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर से निशुल्क एलोपैथिक उपचार बीपी एवं शुगर जांच प्रदान की जाएगी। हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक राजीव खुल्लर भी शिविर में निशुल्क सेवाएं देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश