हिसार : टैलेंट सर्च 2025 में बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा, 27 टीमों और 63 प्रतिभागियों ने लिया भाग
हिसार, 23 नवंबर (हि.स.)। जिला परियोजना संयोजक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में टैलेंट सर्च 2025 का आयोजन कैमरी स्थित सुरभि आर्ट सिटी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैमरी सरपंच ओमप्रकाश भांभू रहे जबकि जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना सं
कार्यक्रम में छात्राओं काे सम्मानित करते अतिथि।


हिसार, 23 नवंबर (हि.स.)। जिला परियोजना संयोजक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में टैलेंट सर्च 2025 का आयोजन कैमरी स्थित सुरभि आर्ट सिटी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैमरी सरपंच ओमप्रकाश भांभू रहे जबकि जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना संयोजक राम रतन ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने रविवार काे कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने का कार्य करती हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति-कौशल और प्रतिस्पर्धात्मक भावना से भी भरती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मंचों के माध्यम से विद्यार्थी अपनी योग्यता को निखारकर न केवल जिला स्तर पर, बल्कि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकते हैं।मुख्य अतिथियों ने कहा कि नई पीढ़ी में असीम क्षमता है और आवश्यकता केवल उन्हें उचित अवसर प्रदान करने की है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ खेल गतिविधियां भी बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि टीमवर्क व अनुशासन भी विकसित करती हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों की सक्रिय भागीदारी उन्हें भविष्य में बड़े मंचों के लिए तैयार करती है, इसलिए ऐसे प्रयास अत्यंत सराहनीय है। प्रतियोगिता का संचालन कोऑर्डिनेटर अनिल सिवाच ने किया।कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग और ग्रुप थिएटर श्रेणियों में कुल 27 टीमों ने भाग लिया। वहीं कक्षा 6 से 8 में 2डी–3डी विजुअल आर्ट्स, क्लासिकल म्यूजिक सोलो, फोक म्यूजिक सोलो, सोलो डांस और थिएटर सोलो जैसी विधाओं में 63 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बालक द्वारा प्रस्तुत टोकनी पीतल की, मैं पानी भर के लाई और पीएम श्री जहाजपुल की छात्राओं द्वारा बरसन लागी हो काली घटा सावन की पर हरियाणवी नृत्य को दर्शकों की खूब सराहना मिली और दोनों प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी 24 नवंबर 2025 को रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला हिसार का प्रतिनिधित्व करेंगे।निर्णायक मंडल में डॉ संध्या, गायक संजयकांत, ऑल इंडिया रेडियो के निदेशक डॉ पवन कुमार, कविता मोर, डॉ. मीनाक्षी महाजन, सुनील मक्कड़, गायत्री देवी और निरंजन सांगी शामिल रहे। मंच संचालन प्रमोद मोर एवं मीना कुमारी ने संभाला। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण, बलजीत पूनिया, सतीश बालमिया, अनू खनगवाल, लक्ष्मण श्योराण, देवी लाल, लोकेश कुमार सहित सभी टीम इंचार्ज उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर