राज्य सरकार और चुनाव आयोग के बीच बेहतर तालमेल जरूरी : राज्यपाल
कोलकाता, 23 नवंबर (हि. स.)। राज्य में बीएलओ की आत्महत्या को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया है। बीएलओ की ''आत्महत्या'' से जुड़े सवाल पर रविवार सुबह राजभवन में पत
राज्य सरकार और चुनाव आयोग के बीच बेहतर तालमेल जरूरी : राज्यपाल


कोलकाता, 23 नवंबर (हि. स.)। राज्य में बीएलओ की आत्महत्या को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार और चुनाव आयोग के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया है।

बीएलओ की 'आत्महत्या' से जुड़े सवाल पर रविवार सुबह राजभवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सी वी आनंद बोस ने कहा कि ऐसी स्थिति में कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचना ही बेहतर है। मुझे यकीन है कि हमारे पास एक इलेक्शन कमीशन है, जो काफी मजबूत है। इन सभी मामलों की ठीक से जांच की जा सकती है और सही समाधान निकाले जा सकते हैं। लेकिन जरूरत इस बात की है कि इस देश में फ्री और फेयर इलेक्शन का पालन किया जाए।

राज्यपाल ने कहा कि मुझे यकीन है कि हमारे संविधान में इस हालात को संभालने के लिए समाधान हैं। राज्य सरकार और चुनाव आयोग को आपस में बातचीत होनी चाहिए। राज्यपाल के तौर पर, मैं दोनों के बीच दूरी को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से बीएलओ के सुसाइड की खबरें सामने आती रही हैं। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस की नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आत्महत्या की घटनाओं के लिए फिर प्रक्रिया को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं। जिसके जवाब में भाजपा ने ममता पर एसआईआर पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा