Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ, 23 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक युवती की दिनदहाड़े घर में घुसकर एक छात्रा की हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित धरमावत खेड़ा में रविवार दोपहर दिनदहाड़े घर में घुसकर एक युवक ने छात्रा प्रियांशी (18) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित पैदल ही रोड की तरफ चला गया। इसके बाद बाइक लेकर भाग निकला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीसीपी साउथ ने बताया कि, छानबीन के दाैरान पता चला है कि घटना के समय प्रियांशी कमरे में अकेली और उसकी छोटी बहन छत पर थी। लड़की की मां किसी काम से बाहर गई थी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित मृतक युवती के घर पर आता जाता था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक