Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 23 नवम्बर (हि. स.)। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने रविवार को एक बयान देते हुए कहा कि व्यक्ति की अंतिम यात्रा में प्रयोग होने वाले सामग्रियों लकड़ी, मिट्टी के पात्र, बांस, कफन, रस्सी को जीएसटी से मुक्त कर देना चाहिए। मेरा मानना है कि ये सामग्री व्यापारिक लाभ कमाने का माध्यम नहीं है। इसे बेचने वाले अपनी रोजी रोटी चलाते हैं, कोई फायदा नहीं लेते है। ये सभी सामग्री मोक्ष प्राप्ति का साधन है, ना कि लाभ कमाने की सामग्री। व्यक्ति के अंतिम यात्रा की सामग्रियों को जीएसटी विभाग की अधिकारी कर मुक्त करें और लोगों को बड़ी राहत प्रदान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र