Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नवादा, 23 नवंबर (हि.स.)।नवादा जिले के रजौलीथाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के जॉब जलाशय के घने जंगली क्षेत्र में शराब तस्करों द्वारा छिपाकर रखे गए 400 पाउच शराब को पुलिस बलों ने रविवार को बरामद किया है।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र को शराब मुक्त बनाए जाने को लेकर पुलिस बलों के सहयोग से शराब निर्माण,भंडारण,परिवहन,बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह शराब की एक बड़ी खेप को लेकर गुप्त सूचना मिली।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर थाने में पदस्थापित एएसआई अमित कुमार,एएसआई जयप्रकाश चौधरी एवं एएसआई सत्येद प्रसाद के साथ सशस्त्र बलों के सहयोग से छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान जॉब जलाशय के समीप घने जंगलों में छिपाकर रखे गए शराब से भरी बोरियों को बरामद किया गया।हालांकि शराब तस्कर की गिफ्तारी नहीं हो सकी है। जब्त शराब को थाना परिसर लाया गया है।जब्त शराब में प्लास्टिक के पाउच में बंद रहे 1.5 लीटर वाले 400 पाउच है,जिसकी कुल मात्रा 600 लीटर है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन