Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

काठमांडू, 23 नवंबर (हि.स.)। नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) में सट्टेबाज़ी में संलिप्त पाए गए आठ भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। काठमांडू क्राइम ब्रांच ने राजधानी के बल्खु क्षेत्र से इन आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू की है।
क्राइम ब्रांच के एसपी पवन भट्टराई के अनुसार ये लोग ऑनलाइन बेटिंग साइटों के माध्यम से मैच के हार–जीत पर धन लगाकर सट्टेबाज़ी गतिविधियों में संलग्न थे, जिसके आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान भारत के आंध्र प्रदेश स्थित प्रकाशम जिले के 31 वर्षीय राजा यदुला, 35 वर्षीय महेश बाबू, 30 वर्षीय पंडित श्रीनिवासुलु, 20 वर्षीय शेख सोयब, 30 वर्षीय नभिन मड्डेला, 32 वर्षीय महमद रफी शेख, 19 वर्षीय साई कुमार तम्मिसेट्टी और 28 वर्षीय शेख चंद बसल के रूप में की गई है।
एसपी भट्टराई ने बताया कि उनके पास से 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सट्टेबाज़ी संचालन से संबंधित अपराध के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग के लिए उकसाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास