बलरामपुर : संभागायुक्त ने राजपुर और शंकरगढ़ के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
-पुनरीक्षण कार्य समय पर और पूर्ण पारदर्शिता से करने के निर्देश बलरामपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। सरगुजा संभागायुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने रविवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड राजपुर और शंकरगढ़ का दौरा कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों
निरीक्षण करते संभागायुक्त


-पुनरीक्षण कार्य समय पर और पूर्ण पारदर्शिता से करने के निर्देश

बलरामपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। सरगुजा संभागायुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने रविवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड राजपुर और शंकरगढ़ का दौरा कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र 08 सामरी के अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को सघन और जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने सबसे पहले ग्राम सिधमा के तीन मतदान केंद्रों में पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने एप आधारित डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की जानकारी ली और गणना पत्रकों को त्रुटिरहित रूप से शीघ्र जमा करने पर जोर दिया। इसके बाद ग्राम चांची और बुढ़ाबगीचा में एसआईआर कार्य की सराहना करते हुए अधिकारियों और बीएलओ की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। राजपुर और परसागुड़ी के तीन मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसके पश्चात संभागायुक्त ने शंकरगढ़ के मतदान केंद्र कमारी, दोहना, सरगंवा और डीपाडीह का दौरा कर चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ, ग्राम सचिव, सुपरवाइजर और निर्वाचन कार्य में लगे सभी कर्मचारियों से संवाद कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त दुग्गा ने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले केंद्रों की सराहना करते हुए अन्य टीमों को भी उसी गति से कार्य करने कहा।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर देवेंद्र प्रधान, शंकरगढ़ अनमोल विवेक टोप्पो, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ, बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय