सोनीपत साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने 1 से 15 नवंबर के बीच साइबर अपराधों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस आयुक्त ममता सिंह के मार्गदर्शन और सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कुल 6 मामलों का खुलासा रविव
सोनीपत साइबर अपराधों में संलिप्त गिरफ्तार अपराधी


सोनीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने एक से 15 नवंबर के बीच साइबर अपराधों

पर सख्त कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में

कुल 6 मामलों का खुलासा रविवार को किया गया है। पुलिस ने विभिन्न राज्यों से जुड़े 11 आरोपियों को गिरफ्तार

किया है और उनके कब्जे से 11.74 लाख रुपये बरामद किए हैं। इसके साथ ही आरोपियों के

बैंक खातों में जमा 4.12 लाख रुपये की राशि को भी रोक दिया गया है, जिससे आगे होने

वाली संभावित ठगी को रोका जा सका।

पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार

आरोपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और गुजरात के निवासी हैं, जो विभिन्न

प्रकार की ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक भेजने, संदिग्ध लेन-देन कराकर रकम हड़पने जैसे साइबर

अपराधों में शामिल थे। पुलिस टीम ने तकनीकी जांच, मोबाइल विवरण, बैंक लेन-देन और कॉल

रिकॉर्ड की गहन पड़ताल कर इन नेटवर्कों का पता लगाया और क्रमवार गिरफ्तारी की कार्रवाई

पूरी की।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजस्थान के कोटपुतली क्षेत्र,

हरियाणा के महेंद्रगढ़ व जींद, पंजाब के बठिंडा व जालंधर, गुजरात के अहमदाबाद तथा उत्तर

प्रदेश के लखनऊ निवासी शामिल हैं। इनमें कुछ आरोपी ठगी कर प्राप्त रकम को विभिन्न खातों

में घुमाकर उसे आगे वितरित करने का काम भी करते थे। सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह ने कहा कि साइबर अपराधों के

खिलाफ पुलिस की मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना