Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 23 नवंबर (हि.स.)। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रविवार को तपकरा एवं फटका पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय सेवा का अधिकार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों के आवेदन एवं उनके निष्पादन के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए, जिनमें ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी।
शिविर में उन ग्रामीणों और बुजुर्गों के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया, जिन्हें आवेदन भरने में कठिनाई हो रही थी। हेल्प डेस्क पर मौजूद कर्मियों ने उनका आवेदन भरने में पूरी सहायता की। कई बुजुर्ग पेंशन संबंधी जानकारी के लिए पहुंचे, जिनकी जाँच के दौरान पता चला कि वे पहले से ही पेंशन योजना के लाभुक हैं, परंतु जानकारी के अभाव में अनभिज्ञ थे। उन्हें उनके बैंक खाता नंबर, बैंक का नाम और शाखा की जानकारी उपलब्ध कराई गई, जिसे जानकर वे अत्यंत प्रसन्न हुए।
पेंशन के कई नए आवेदनों पर मुखिया एवं पंचायत सचिव की अनुशंसा के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चन्द्र झा ने मौके पर ही स्वीकृति देकर लाभुकों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। अंचल अधिकारी पूजा बिनहा ने पूर्व में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करते हुए जाति, आवासीय एवं आय प्रमाणपत्रों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों को सेवा का अधिकार कानून के तहत समयबद्ध रूप से सेवाएं उपलब्ध कराना है।
शिविर में भूमि से संबंधित दाखिल खारिज, सीमांकन, भू-धारण प्रमाणपत्र के आवेदन भी स्वीकार और निष्पादित किए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा ने तपकरा शिविर का संचालन किया जबकि फटका शिविर की जिम्मेदारी अंचल अधिकारी पूजा बिनहा ने संभाली।
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया, मुखिया पुष्पा गुड़िया और रोशनी गुड़िया ने ग्रामीणों को संबोधित किया तथा प्रमाणपत्र एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया। ग्रामीणों ने इस सेवा शिविर को जनहित में अत्यंत उपयोगी एवं प्रभावकारी बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा