घरेलू एलपीजी सिलिंडर से गैस चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर से गैस चोरी कर व्यावसायिक सिलिंडर में भरकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित रिहायशी इलाके में अवैध रूप से गोरखधंधा कर
घरेलू एलपीजी सिलिंडर से गैस चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार


नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर से गैस चोरी कर व्यावसायिक सिलिंडर में भरकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

आरोपित रिहायशी इलाके में अवैध रूप से गोरखधंधा कर रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपितों को मुंडका इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान राम निवास (गोदाम मैनेजर), अवनेश (रिफिलिंग स्टाफ), मनोज कुमार (रिफिलिंग स्टाफ), अर्जन (लोडर) और शाहरुख (लोडर) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपिताें के पास से 563 एलपीजी सिलिंडर, 15 इलेक्ट्रॉनिक फिलिंग मशीन, वजन तोलने की मशीन, अवैध सीलिंग मेटेरियल व अन्य सामान बरामद किया है।

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने रविवार काे बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि मुंडका के रिहायशी इलाके में एलपीजी के घरेलू सिलिंडर से कमर्शियल सिलिंडर को रिफिल करने का गोरखधंधा चल रहा है।

सूचना मिलने के बाद फौरन एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मंगल बाजार रोड, स्वर्ण पार्क, मुंडका पर छापेमारी की। वहां मौके से एलपीजी सिलिंडर को दोबारा से भरने का काम चल रहा था। टीम ने रंगे हाथों पांचों आरोपिताें को दबोच लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि यह गोदाम में घरेलू एलपीजी सिलिडर लाते थे। इन सिलिंडर से गैस चोरी करने के बाद इनको कमर्शियल सिलिंडर में भरने के बाद उन पर दोबारा से सील लगा दी जाती थी। बाद में बाजार में इन सिलिंडर को मोटे दामों पर बेच दिया जाता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी