सिविल अस्पताल लडभड़ोल के फिसलन भरे रास्ते से मरीजों और राहगीरों को भारी परेशानियां
मंडी, 23 नवंबर (हि.स.)। सिविल अस्पताल लडभड़ोल जाने वाला पैदल रास्ता इन दिनों राहगीरों और मरीजों के लिए परेशानी का बड़ा कारण बन गया है। रास्ते में व्यर्थ बह रहे पानी की वजह से भारी फिसलन हो गई है, जिसके चलते आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। रास्ते की
सिविल अस्पताल लडभड़ोल के सामने का खस्ताहाल रास्ता।


मंडी, 23 नवंबर (हि.स.)। सिविल अस्पताल लडभड़ोल जाने वाला पैदल रास्ता इन दिनों राहगीरों और मरीजों के लिए परेशानी का बड़ा कारण बन गया है। रास्ते में व्यर्थ बह रहे पानी की वजह से भारी फिसलन हो गई है, जिसके चलते आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। रास्ते की हालत इतनी खराब है कि यहां पैदल चलना खतरे से खाली नहीं है।

स्थानीय निवासियों और अस्पताल आने वाले लोगों में पानो देवी, समीरो देवी, नेक चंद, राजीव, संतोष और गीता देवी ने बताया कि अस्पताल जाते समय हर वक्त गिरने का डर बना रहता है। इस फिसलन भरे रास्ते पर न केवल मरीज और तीमारदार, बल्कि ड्यूटी पर जाने वाले स्वास्थ्य कर्मी भी गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इसके अलावा, अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने आने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों ने विभाग से मांग की है कि रास्ते में व्यर्थ बह रहे पानी पर तुरंत रोक लगाई जाए और विभाग मौका मुआयना कर इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले।

सिविल अस्पताल लडभड़ोल के डॉ. निखिल शर्मा ने बताया कि अस्पताल आने वाले कई मरीजों ने रास्ते में गिरने की शिकायत दर्ज करवाई है। जल शक्ति विभाग लडभड़ोल के सहायक अभियंता एसके नाग ने कहा कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है। यदि व्यर्थ बह रहे पानी से लोगों को समस्या हो रही है, तो वहां स्थित सार्वजनिक नल को बंद कर दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा