रोहड़ू में महिला से चिट्टा बरामद, केस दर्ज
शिमला, 23 नवंबर (हि.स.)। रोहड़ू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला से 2.15 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। आरोपित महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना रोहड़ू में दर्ज एफआईआर के अनुसार डिटेक्शन सेल ने शनिवार शाम गश्त के
एनडीपीएस एक्ट


शिमला, 23 नवंबर (हि.स.)। रोहड़ू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला से 2.15 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। आरोपित महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना रोहड़ू में दर्ज एफआईआर के अनुसार डिटेक्शन सेल ने शनिवार शाम गश्त के दौरान सबरुन्न पत्नी स्वर्गीय गुलाब सिंह निवासी रोहड़ू के पास से हेरोइन मिली। पुलिस ने बरामदगी के बाद उसे नोटिस पर रिहा कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा