Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 23 नवंबर (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान कानून-व्यवस्था तेजी से बिगड़ रही है और प्रदेश में गन कल्चर तथा गैंगवार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ऊना में कांग्रेस गुटों के बीच हुआ ताजा हत्याकांड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जिसने हिमाचल की शांत और सुरक्षित छवि को गहरी चोट पहुंचाई है।
कपूर ने रविवार को एक बयान में कहा कि युवा कांग्रेस नेता आशु पुरी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर की गई हत्या कोई अचानक हुआ झगड़ा नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध हमला है, जिसे देखकर लगता है कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।
उन्होंने बताया कि यह वारदात ऊना के लाल सिंघी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल में आधी रात के समय हुई, जहां जन्मदिन की पार्टी के दौरान दो कांग्रेस गुटों में कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ा कि पार्टी की खुशियां जल्द ही तनाव और हिंसा में तब्दील हो गईं।
कपूर ने यह भी कहा कि पूरी घटना कांग्रेस के एक नेता के होटल में हुई, जिससे कई गंभीर सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी क्षेत्र में गग्गी हत्याकांड जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे यह साफ है कि ऊना में गैंगस्टर कल्चर और राजनीतिक रंजिशें लगातार बढ़ रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल रही है और अपराधियों के मन में कानून का कोई भय नहीं रह गया है।
त्रिलोक कपूर ने कहा कि यह सिर्फ एक युवक की मौत नहीं, बल्कि हिमाचल की उस पहचान पर हमला है, जो देवभूमि, शांति और भाईचारे के लिए जानी जाती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में हिमाचल की यह छवि गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है और हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा