Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)। वरुण सिंह, योगेश सिंह और दर्शन सिंह को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 24 नवंबर से शुरू होने वाले जन आंदोलन को क्षेत्रभर में भारी समर्थन मिल रहा है। पहाड़ी पंचायतों के लोग मृतकों के परिजनों द्वारा घोषित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के साथ खड़े हैं और न्याय की इस मांग को खुला समर्थन दे रहे हैं। शनिवार को बिलावर ऑटो यूनियन ने भी भूख हड़ताल को समर्थन देते हुए आंदोलन के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
मृतकों के परिजन पुलिस जांच से नाखुश हैं और 9 महीने बीत जाने के बाद भी किसी ठोस नतीजे के सामने न आने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि तीनों की टारगेट किलिंग की जांच सीबीआई को सौंपी जाए और क्षेत्र में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इन मांगों को लेकर मृतकों के परिवार और आम जनता 24 नवंबर से बिलावर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता