Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बांदा, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में शहर कोतवाली क्षेत्र के बांधापुरवा गांव के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अपने घर लौट रहा था, तभी अचानक सड़क पर आए एक घोड़े से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों की सूचना पर घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। लेकिन कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
रविवार दोपहर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई अवधेश ने बताया कि उसका भाई लल्लू राम, निवासी ग्राम मनीपुर, थाना गिरवा, शनिवार रात करीब 11:30 बजे बांदा शहर से अपने घर लौट रहा था। बांधापुरवा के पास अचानक बाइक के सामने घोड़ा आ जाने से वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि कानपुर में मौत होने के बाद शव को बांदा लाया गया और परिजनों की जानकारी पर पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह