पलवल: ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत पुलिस ने काबू किए 22 आरोपी
पलवल, 23 नवंबर (हि.स.)। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत जिला पुलिस ने फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एक ही दिन में लूट, जानलेवा हमला तथा अन्य अपराधों में लिप्त कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चार व्यक्तियों पर प्रीवे
शराब तस्कर गिरफ्तार


पलवल, 23 नवंबर (हि.स.)। ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत जिला पुलिस ने फरार और वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। एक ही दिन में लूट, जानलेवा हमला तथा अन्य अपराधों में लिप्त कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा चार व्यक्तियों पर प्रीवेंटिव एक्शन लेते हुए उन्हें नेक चलनी के लिए पाबंद किया गया है। यह कार्रवाई जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने रविवार को बताया कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए जिला पुलिस निरंतर छापेमारी कर फरार अपराधियों को पकड़ रही है।

उन्होंने कहा कि पुलिस की सीआईए, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की संयुक्त टीमें दिन-रात सक्रिय होकर वांछित अपराधियों को उनके ठिकानों से दबोच रही हैं। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जिले में शांति-व्यवस्था बनाकर रखने के लिए पुलिस पूरी कड़ाई से कार्य कर रही है। पलवल पुलिस ने रविवार विभिन्न संगीन धाराओं के मामलों में 5 महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की हैं। थाना चांदहट में 7 अक्टूबर 2025 को हथियार के बल पर लूट के संबंध में दर्ज मुकदमा नंबर 343/2025 में किठवारी निवासी सन्नी और विवेक को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह कैंप थाना क्षेत्र में जानलेवा हमले के मुकदमा नंबर 721/2025 में लोहागढ़ पलवल निवासी सुरजीत, बृजमोहन और प्रेम सिंह उर्फ राजू को काबू किया गया है। यह मामला नूंह जिले के नई गांव निवासी मोहन श्याम की शिकायत पर दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ा जाएगा।

पुलिस ने रविवार को अन्य अपराधों में शामिल 17 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें मारपीट, महिला विरुद्ध अपराध, संपत्ति विरुद्ध अपराध, सड़क दुर्घटनाओं तथा अन्य आपराधिक मामलों में वांछित अपराधी शामिल हैं, जो अलग-अलग स्थानों पर छिपकर फरारी काट रहे थे। इसके साथ ही चार व्यक्तियों पर प्रीवेंटिव एक्शन लेते हुए कानूनी शर्तों के तहत पाबंद किया गया है ताकि वे भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न हों। अवैध शराब पर की गई कार्रवाई में थाना मुंडकटी पुलिस ने देशी व अंग्रेजी शराब की 32 पेटियों सहित होडल निवासी तस्कर परमानंद को गिरफ्तार कर तस्करी सिंडिकेट पर बड़ा प्रहार किया है। वहीं हथीन पुलिस ने पुराने नशा तस्करी के प्रकरण (मुकदमा नंबर 119/2025) में उटावड़ निवासी मुबीन को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में शामिल कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग