Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन रविवार को धनबाद के चिरकुंडा नगर परिषद के नगर भवन में आयोजित किया गया। इसमें न सिर्फ सरकार की योजनाओं को सीधे आमजनों तक पहुंचाया गया, बल्कि समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया गया। साथ ही छत्राओं के बीच उन्नति का पहिया, झारखंड सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं के बीच साइकिल का भी वितरण किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। कैंप में विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। आवेदन फॉर्म भरने में भी मदद की और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हरा राशन कार्ड, जाति/आवासीय/ आय प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं ऑन द स्पाॅट उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में मौजूद निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि झारखंड सरकार की यह अच्छी पहल हैं। इस कार्यक्रम के तहत सरकार सीधे राज्य की जनता के घर पहुंच रही हैं और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ उनके हर समस्या का समाधान भी कर रही है। शिविर में हर विभाग के अधिकारी उपस्थित होकर सभी का आवेदन स्वीकार कर रहे है और त्वरित उन सभी आवेदनों पर कार्रवाई भी की जा रही है। रही बात मंईयां सम्मान की राशि की तो, सरकार की सोच है कि झारखंड के 18 से 50 वर्ष की आयु वाली सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सके, जो भी अब तक इस योजना से वंचित हैं उन्हें जल्द से जल्द जोड़ा जाएगा सरकार इस पर काफी गंभीर हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा