Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धमतरी, 23 नवंबर (हि.स.)। रायपुर रोड स्थित बरड़िया ज्वेलर्स में मई माह में हुई गोलीकांड एवं डकैती प्रयास का रविवार को सनसनीखेज घटना का धमतरी पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अंतरराज्यीय आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक एयर पिस्टल, एयर पिस्टल के छर्रे जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार 13 मई 2025 की रात लगभग 8:30 बजे दो नकाबपोश बदमाश बरड़िया ज्वेलर्स दुकान में घुसे और संचालक भंवरलाल बरड़िया को पिस्टल दिखाकर डराया-धमकाया। आवाज सुनकर जब संचालक की पुत्री दुकान में पहुंची तो आरोपितों ने उस पर पिस्टल से वार कर घायल कर दिया और शटर खोलकर भाग निकले। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 123/25 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार स्वयं स्थल पर पहुंचे और विशेष टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए।
कैमरा फुटेज और तकनीकी विश्लेषण से खुली गुत्थी
धमतरी पुलिस की संयुक्त टीमों ने घटना स्थल सहित आसपास एवं सरहदी जिलों में लगे सैकड़ों कैमरों की फुटेज खंगाली। संदिग्ध व्यक्तियों के चित्र विभिन्न टीमों और सूत्रों के माध्यम से प्रसारित किए गए। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उनकी गतिशीलता का पता लगाया गया। इसके बाद पुलिस की टीमें गोवा, नागपुर और रायगढ़ तक पहुंचीं और लगातार आरोपितों के पीछे लगी रहीं।
दो आरोपित गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी
पहला आरोपित कुंअर सिंह भदोरिया (31 वर्ष) को सूचना के आधार पर गोवा से भिंड भागने का प्रयास करते समय नागपुर से पकड़ा गया। दूसरा आरोपित अमरपाल सिंह (30 वर्ष) को दूसरी टीम ने रायगढ़ से पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि तीनों आरोपित मध्यप्रदेश स्थित भिंड जिले के निवासी हैं। ट्रक चालक के रूप में फ्लाई ऐश लेकर धमतरी आते-जाते हुए उन्होंने पहले दुकान की टोह ली और फिर योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद लगातार ठिकाने बदलते रहे
घटना के बाद तीनों व्यक्ति गोवा, नागपुर, रायगढ़ सहित कई स्थानों में छिपते रहे। अपनी पहचान छिपाने हेतु बार-बार मोबाइल बदलते और बंद करते रहे तथा समाचार माध्यमों के जरिए मामले की जानकारी लेते रहे। बरड़िया ज्वेलर्स के संचालक भंवरलाल बरड़िया ने पुलिस अधीक्षक तथा पूरी धमतरी पुलिस टीम के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सतत् प्रयासों से आरोपितों की गिरफ्तारी कर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा