हिसार : एसबीआई ने थुराना पीएचसी में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की
हिसार, 23 नवंबर (हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय ने गांव थुराना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसाधारण के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करवाई। अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करते हुए बैंक ने सुलभ शौचाल
मूलभूत सुविधाएं पीएचसी को समर्पित करते बैंक अधिकारी।


हिसार, 23 नवंबर (हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय

ने गांव थुराना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसाधारण के लिए मूलभूत सुविधाओं

की व्यवस्था करवाई। अपने सामाजिक दायित्व को पूरा करते हुए बैंक ने सुलभ शौचालय, जरूरतमंदों

के लिए व्हील चेयर, पानी की निकासी व्यवस्था और पेयजल व बिजली लाइट की व्यवस्था को

सुचारू करवाया। इन कार्यों के लिए बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक अभिनय कुमार पाठक ने

दिशा-निर्देशन किया।

बैंक के सीनियर मैनेजर सुनील कुमार और मैनेजर गुलाब सिंह ने गांव के सरपंच

रामदिया पानू के साथ पहुंचकर इन सब कार्यों का शुभारंभ करवाया तथा यह सुविधाएं प्राथमिक

स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों को सुपुर्द कर दी गई। बैंक अधिकारियों ने उपस्थितजनों

को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक भलाई के कार्यों में निरंतर अग्रणी रहा है और

भविष्य में भी जनमानस कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस मौके पर सुमित सिंहमार,

अशोक कुमार, हरपाल सिंह, मास्टर शिवकुमार, अमनदीप पन्नू, राकेश कुमार सहित बैंक व स्वास्थ्य

केंद्र के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर