Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}
रांची, 23 नवंबर (हि.स.)। बिजनेस क्रिएशन ऑफ इंडिया (बीसीआई) प्लैटिनम चैप्टर के तत्वावधान में रविवार को लालपुर चौक स्थित काली टावर में पावर वन टू वन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैप्टर के अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। इस विशेष सत्र की मेज़बानी संजय साहू ने की।
बैठक में उन्होंने अपने होम थिएटर, म्यूज़िक सिस्टम और साउंड सॉल्यूशंस के व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सदस्यों ने संजय साहू के व्यवसायिक मॉडल, तकनीकों और मार्केट विस्तार की संभावनाओं पर गहन चर्चा की।
इस अवसर पर मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि सही दिशा, सही योजना और निरंतर प्रयास किसी भी व्यापार को नई ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं। बीसीआई प्लैटिनम चैप्टर का यह पहला पावर वन टू वन कार्यक्रम रहा, जिसने ऑफलाइन बिजनेस के प्रति बढ़ते कदमों को मजबूत किया।
कार्यक्रम में नेटवर्किंग, रिश्तों और व्यवसायिक विकास को बढ़ावा देते हुए एक सफल मंच प्रदान किया। मौके पर कार्यक्रम में बीसीआई के डायरेक्टर अजय कुमार, धीरज कुमार, रमेश कुमार, उपाध्यक्ष जूली कुमारी, सचिव रोहन साहा, कोषाध्यक्ष अमर बाजोरिया समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
-------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे