Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- रामनगरी में चल रहे स्वच्छता अभियानों में शामिल हुए पूर्व सांसद लल्लू सिंह
- पूर्व सांसद ने रानोपाली स्थित गेस्ट हाउस में बैठक की तथा स्वागत कार्यक्रम को लेकर किया जनसम्पर्क
अयोध्या, 23 नवंबर (हि.स.)।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या में तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। शहर को स्वच्छ और आकर्षक स्वरूप देने के लिए विभिन्न मोहल्लों व मार्गों पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ में प्रधानमंत्री के स्वागत अभिनंदन की तैयारी चल रही है। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने रविवार को गेट नम्बर 11 के सामने स्वच्छता अभियान चलाया। स्वागत कार्यक्रम को लेकर उन्होंने रानोपाली स्थित एक गेस्ट हाउस में बैठक की तथा मुराई टोला, छोटी कोटिया, हनुमानकुंड वार्ड में जनसम्पर्क किया।
जनसर्म्क के दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि रामनगरी के लिए ध्वजारोहण का यह भव्य कार्यक्रम और उसमें प्रधानमंत्री का आगमन एक अविस्मरणीय और ऐतिहासिक क्षण बनने जा रहा है। यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि अयोध्या की आत्मा और आस्था से जुड़ा वह अवसर है, जिसे हम आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे। प्रधानमंत्री के अभूतपूर्व स्वागत व अभिनंदन की तैयारी हमें शुरू कर देनी है। यह कार्यक्रम पर्वों से भी बड़ा पर्व है। हमें इसे उसी श्रद्धा, उत्साह और भक्ति भाव से मनाना है, जैसे हम अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों को मनाते हैं।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बैठक में कहा कि अयोध्या की जनता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्साहित है और पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अयोध्या आगमन हमारे लिए गौरव का क्षण है। प्रधानमंत्री के स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान पार्टी के पदाधिकारी अनुशासन और उत्साह का संदेश देते हुए अपनी जिम्मेदारियों का पूरे सामर्थ्य से निर्वहन करे। स्वागत अभिनंदन के इस कार्यक्रम से हमारी संस्कृति व सत्कार के तौर तरीके का संदेश वैश्विक स्तर पर जाएगा। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय