अनूपपुर: धारदार तलवार लहराते हुए बदमाश रंगे हाथों पकड़ाया, गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने जिला बदर के दिए आदेश अनूपपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय की पुलिस ने सड़क पर धारदार तलवार लेकर गुण्डागर्दी कर रहें सूचीबद्ध 40 वर्षीय बदमाश को रंगे हाथों आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्ता
गिरफ्तार आराेपी


पुलिस अधीक्षक ने जिला बदर के दिए आदेश

अनूपपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय की पुलिस ने सड़क पर धारदार तलवार लेकर गुण्डागर्दी कर रहें सूचीबद्ध 40 वर्षीय बदमाश को रंगे हाथों आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश को जिला बदर कराये जाने हेतु आदेशित किया है।

पुलिस के अनुसार रविवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर पटौराटोला में सड़क पर धारदार तलवार लेकर गुण्डागर्दी कर रहे पूर्व सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश रवि यादव पुत्र नर्मदा प्रसाद यादव निवासी अनूपपुर को रंगे हाथो धारदार तलवार के साथ पकड़ कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली अनूपपुर में धारा 25 बी आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया है। ज्ञात हो कि आरोपी रवि यादव के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में पूर्व से चोरी, नकबजनी, मारपीट, धमकी देने, चोट पहुंचाने, जुआ खेलने, अवैध हथियार रखने, आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने के करीब एक दर्जन आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं न्यायालय में विचाराधीन है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला