अमित ठाकरे ने स्वीकार की पुलिस की नोटिस
Amit Thackeray accepted the police notice
अमित  ठाकरे ने स्वीकार की पुलिस की नोटिस


मुंबई,

23 नवंबर (हि.स.)। मनसे प्रमुख राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे ने नवी मुंबई में बिना

इजाजत छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल का अनावरण करने के मामले में पुलिस की नोटिस

स्वीकार कर ली है। रविवार को बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में

उन्होंने नेरूल पुलिस स्टेशन जाकर नोटिस स्वीकार की।

मनसे

नेता अमित ठाकरे को 16 नवंबर को बिना इजाजत के छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल के अनावरण करने

के लिए पुलिस ने नोटिस जारी किया है। बीते शनिवार को उनके मुंबई स्थित आवास पर

पुलिस नोटिस देने पहुंची थी। पुलिस उनके घर बाहर खड़ी रही लेकिन उन्होंने नोटिस लेने

से इनकार कर दिया था। बाद में अमित ने स्पष्ट किया कि वे घर से बाहर थे, इसलिए

उन्होंने नोटिस नहीं ली। वे खुद नेरूल पुलिस स्टेशन जाकर नोटिस स्वीकार करेंगे।

रविवार को वे नेरूल पहुंचे। उनक साथ मनसे के वरिष्ठ नेता बाला नंदगांवकर, नितिन सरदेसाई, संदीप देशपांडे और यशवंत किलेदार भी थे।

इस अवसर पर सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने नेरूल पुलिस स्टेशन

जाकर नोटिस ली।

उनके

स्वागत के लिए वाशी टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए थे. नेरुल की

तरफ बढ़ते हुए उनके काफ़िले में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हो गए। पुलिस स्टेशन पहुँचने

से पहले अमित ने शिवाजी महाराज के मेमोरियल पर जाकर अभिवादन किया। अमित को

सीआरपीसी सेक्शन 41(A) के तहत नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें इन्वेस्टिगेशन में सहयोग

करने का निर्देश दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह पुलिस स्टेशन आए और

नोटिस ले लिया। हमने उन्हें केस की डिटेल्स और अगले स्टेप्स के बारे में बताया है।

भीड़ को मैनेज करने के लिए अतिरिक्त पुलिसवालों को तैनात किया गया था.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार